बलिया में कोचिंग पढ़कर लौट रही छात्रा गायब
मनियर थाना क्षेत्र में हुई घटना

बलियाः जनपद बलिया के मनियर थाना क्षेत्र की एक बालिका कोचिंग पढ़कर लौटने के दौरान रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिजनों के लिखित तहरीर पर पुलिस ने जांच कार्रवाई तेज कर दिया है। बालिका कक्षा दसवीं की छात्रा है। कोचिंग से वापस लौटते समय उसकी सहेलियों ने मनियर थाने के पास शिव मंदिर तक उसे देखा। उसके बाद से बालिका का कहीं अतापता नहीं चल पाया।
बिटिया की सलामती को लेकर परिजन है परेशान
बालिका अपने माता-पिता की दो संतानों में इकलौती बेटी थी एवं एक उसका छोटा भाई है। इस घटना के बाद बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बालिका के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा करने की आशंका जताई है। अपने स्तर से सारे रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता कर लिया गया है लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चल सका है।ं थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मामले में छात्रा की खोजबीन की जा रही है।