सीयर सीएचसी पर मनाया गया गांधी-शास्त्री जयंती
- अस्पताल अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया नमन

बलियाः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सीयर सीएचसी अस्पताल पर अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने बारिश के बावजूद तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस दौरान राष्ट्रगान हुआ।
तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को दी गई सलामी
गांधी जयंती पर स्वास्थ्यकर्मियों ने तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रध्वज को सलामी प्रदान की। इस दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारी एकजुट दिखे। गांधी-शास्त्री के तैलचित्र पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पितकर नमन किया। इस दौरान अधीक्षक डा. तनवीर आजम के साथ डा. लालचंद्र शर्मा, त्रिपुरारी जी, सुरेंद्र पांडेय समेत अनेक चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।