ठंड से कांप रहे पुलिसकर्मी से लेकर फरियादी तक
थाने में नहीं है अलाव की व्यवस्था

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना में आज तक आमजन के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण पुलिसकर्मी से लेकर फरियादी तक ठंड से कांप रहे है। अचानक बढ़े ठंड और शीतलहर के बीच हर कोई परेशान है। थाने में फरियाद लेकर पहुंचने वाले पीड़ित से साहब की मुलाकात न हो तो यहां कोई भी रुककर साहब का इंतजार नहीं करना चाहता। क्योंकि यहां ठंड से निपटने के लिए अलाव की कोई व्यवस्था है ही नहीं। आमजन तो दूर पुलिसकर्मियों के लिए भी यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण थाना गेट के तैनाती स्थल पर भी अब कोई सिपाही मौजूद नहीं मिलते। निजी व्यवस्था के तहत थाने के अंदर बरामदे में पुलिसकर्मियों द्वारा अलाव जलाया जा रहा है। जिसके कारण सभी पुलिसकर्मी थाने के अंदर एक ही जगह बैठे रहते है। तहसील क्षेत्र के गांवों में भी अलाव की अब तक कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है।