1988 से अब तक राहुल-अफजाल समेत 42 MP की सांसदी गई – CMG TIMES

नई दिल्ली । मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 पर खासी चर्चा शुरू हो गई है। इस कानून के आधार पर वर्ष 1988 से अब तक 42 सांसदों की सदस्यता जा चुकी है। इस कानून के तहत सबसे अधिक 19 सदस्यों की सदस्यता 14वीं लोकसभा के दौरान गई। इन सांसदों की सदस्यता पैसे लेकर सवाल पूछने और क्रॉस वोटिंग के कारण गई थी। सांसदों को अयोग्य घोषित करने का आदेश विभिन्न आधारों पर दिया गया है जैसे राजनीतिक निष्ठा बदलना, एक सांसद का आचरण अनुचित व्यवहार करना और दो साल या उससे अधिक की जेल की सजा वाले अपराधों के लिए अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद।
हाल ही में राहुल गांधी और अफजाल अंसारी ने गंवाई सांसदी
जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा नेता मोहम्मद फैजल पीपी और बसपा नेता अफजाल अंसारी की सदस्यता गई है। इन नेताओं को विभिन्न अदालतों की ओर से दो साल से अधिक की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अपनी सांसदी गंवानी पड़ी है। यह अधिनियम किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल या उससे अधिक की सजा पाए जाने पर सांसदों और राज्य के विधायकों को स्वत: अयोग्य ठहराने से संबंधित है। हालांकि लोकसभा में लक्षद्वीप का प्रतिनिधित्व करने वाले फैजल की अयोग्यता को केरल उच्च न्यायालय की ओर से हत्या के प्रयास के मामले में दोषसिद्धि और सजा पर रोक प्राप्त करने के बाद रद्द कर दिया गया है।(वीएनएस)
The post 1988 से अब तक राहुल-अफजाल समेत 42 MP की सांसदी गई appeared first on CMG TIMES.