चरौवां बलिदान दिवसः वीर सपूतों को यादकर छलछला गई आंखें

चरौंवा के चार वीर सपूतों की गाथा यादकर नेताओं ने किया नमन

बलियाः जनपद बलिया के चरौंवा बलिदान दिवस पर बुधवार को चरौवां शहीद स्मारक के पास सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां चरौंवा के चार वीर सपूतों को यादकर वरिष्ठ समाजसेवी जेपी सिंह, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व विधायक गोरख पासवान, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, पूर्व मंत्री के पुत्र एवं वरिष्ठ सपा नेता अनुराग गर्ग उर्फ संतोष राम, प्रधान देवेंद्र यादव, अंगद यादव, अभिषेक सिंह, रविंद्र सिंह, अब्दुल रहमान समेत अनेक लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वयोवृद्ध जेपी सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराकर किया। साथ ही देश की आजादी में 1942 की क्रांति के दौरान चरौंवा के शहादत की वीरगाथा की विस्तार से चर्चा की।

पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व मंत्री सपूत अनुराग गर्ग ने भी दी श्रद्धांजलि

इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्यशंकर यादव, अनुराग गर्ग उर्फ संतोष राम, सपा नेता अंगद यादव, अभिषेक सिंह, रविंद्र यादव, अब्दुल रहमान, अजीत राव, पतिराम यादव, राजेश राजभर, अनिल सैनी, सोनू सिंह, दीपू सिंह, पंकज सिंह, श्याम नारायण पासवान, देवशरण, सुरेंद्र पासवान समेत अनेक लोग मौजूद रहे। लोकगीत गायक पप्पू पांडेय एवं साहब दयाल मौर्या ने वीर गीत के साथ शहीदों को नमन किया। अध्यक्ष शिवदास मास्टर साहब एवं संचालन प्रधान देवेंद्र यादव ने किया। चरौवां बलिदान दिवस समारोह में न तो सत्ताधारी दल के नेता पहुंचे और न ही क्षेत्रीय अधिकारी। जबकि बिल्थरारोड से बीजेपी के ही विधायक है। इसी क्षेत्र से बीजेपी के दो राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, विधायक और नपं चेयरमैन सभी बीजेपी से ही है। बावजूद शहीद दिवस पर सत्ताधारी दल के नेताओं की अनुपस्थिति सभी को खटकता रहा। वहीं क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और पुलिस अधिकारियों तक ने बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम से दूरी बनाएं रखा।

पूर्व मंत्री ने निकाला तिरंगा जुलूस
चरौवां बलिदान दिवस पर बुधवार को पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने तिरंगा जुलूस निकाला। करीब ढाई सौ बाइक के साथ पिकअप पर विशाल तिरंगा जुलूस में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बरौली से भीमपुरा होते हुए छट्ठू राम का तिरंगा जुलूस सीधे चरौवां शहीद स्थल तक पहुंचा। जहां वंदे मातरम, भारत माता की जय और वीर सपूत अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाएं गए।

शहीद दिवस पर सत्ताधारी और अधिकारी रहे नदारद
देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले बिल्थरारोड चरौवां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित बलिदान दिवस समारोह में बुधवार को चरौंवा में न तो सत्ताधारी दल के नेता पहुंचे और न ही क्षेत्रीय अधिकारी। जबकि बिल्थरारोड से बीजेपी के ही विधायक है। इसी क्षेत्र से बीजेपी के दो राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, विधायक और नपं चेयरमैन सभी बीजेपी से ही है। बावजूद शहीद दिवस पर सत्ताधारी दल के नेताओं की अनुपस्थिति सभी को खटकता रहा। वहीं क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और पुलिस अधिकारियों तक ने बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम से दूरी बनाएं रखा। जो योगी सरकार द्वारा प्रदेश में मनाएं जाने वाले अमृत महोत्सव को सीधे ठेंगा दिखाने जैसा है। जिसकी घोर निंदा की गई।

पूर्व मंत्री ने निकाला तिरंगा जुलूस
चरौवां बलिदान दिवस पर बुधवार को पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने तिरंगा जुलूस निकाला। करीब ढाई सौ बाइक के साथ पिकअप पर विशाल तिरंगा जुलूस में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बरौली से भीमपुरा होते हुए छट्ठू राम का तिरंगा जुलूस सीधे चरौवां शहीद स्थल तक पहुंचा। जहां वंदे मातरम, भारत माता की जय और वीर सपूत अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाएं गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *