आजमगढ़ के उपचुनाव में निरहुआ के पक्ष में सपा को घेरेंगे बलिया के चार स्टार प्रचारक

इस बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है नीरज शेखर

बलियाः सपा नेता अखिलेश यादव के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ और रामपुर में हो रहे लोकसभा के उपचुनाव इस बार सपा के लिए नाक का सवाल बन गई। दोनों सीटे अब तक सपा के खाते में थी किंतु लगातार चुनाव में मजबूत प्रदर्शन कर रही बीजेपी की निगाहें इन दोनों सीटों पर है। भाजपा ने दोनों सीटों पर सपा को घेरने की पूरी रणनीति बना रखा है और इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर कमल खिलाने का पूरा जोर लगा दिया है। इस बार के उपचुनाव में बलिया से भी बीजेपी के स्टार प्रचारक बने कई नेता गरजेंगे और चुनावी सभाओं में सपा को खुली चुनौती देंगे। भाजपा ने बलिया से चार दिग्गज नेताओं को आजमगढ लोकसभा के चुनावी रणनीति में चैतरफा घेराव की जिम्मेदारी दे रखा है। पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बलिया सदर के विधायक और यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, घोसी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर का नाम शामिल है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिग्गज नेता राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, रविकिशन, नंद गोपाल नंदी, अनिल राजभर, पंकज चैधरी समेत 40 नाम है। वहीं बेल्थरारोड से सीयर ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह लगातार आजमगढ़ के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहू के साथ चुनावी कैंप लगाएं हुए है। आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा ने एकबार फिर दिनेश लाल निरहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि सपा से यहां बदायू से सांसद रहे धर्मेंद्र सिंह और बसपा से गुड्डू जमाली चुनाव मैदान में है। वहीं रामपुर लोकसभा सीट से सपा के आसिम राजा और बीजेपी से घनश्याम लोधी चुनाव मैदान में है। यहां 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को मतगणना किया जाना है।
इस बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है नीरज शेखर
भाजपा में शामिल होने के बाद देश की सक्रिय राजनीति में दमखम के साथ बेबाक बात रखने वाले पूर्व पीएम चंद्रशेखर के सपूत और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर इस बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बलिया से सांसद विरेंद्र सिंह मस्त का भी नाम नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *