बिल्थरारोड में पड़ोसी संग विवाद में पूर्व सभासद समेत चार गिरफ्तार
तनाव और पेशबंदी के कारण उभांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर के वार्ड सं. पांच में घर के बाहर सीढ़ी निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने पूर्व सभासद अंचल वर्मा समेत चार लोगों को गिरफ्तारकर भादवि की धारा 151 के तहत चालान कर दिया। पूर्व सभासद अंचल वर्मा के पड़ोसी आकाश वर्मा द्वारा घर के बाहर नाली के बगल में सीढ़ी निर्माण कराया जा रहा था। जिसका पूर्व सभासद कई दिनों से विरोध कर रहे थे।
कई बार हो चुका है पंचायत, कम नहीं हो रही पेशबंदी
मामले को लेकर पूर्व में कई बार पंचायत भी हो चुका था। बावजूद सीढ़ी निर्माण को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में जमकर तूतू मैंमैं हुआ। दोनों पक्ष द्वारा जमकर पेशबंदी भी की गई। उभांव पुलिस ने विवाद को देखते हुए मौके से पूर्व सभासद और वर्तमान सभासद पति अंचल वर्मा, अंकित कुमार, आकाश वर्मा एवं रवि वर्मा का धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया और न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। जिनका देर शाम तहसील कोर्ट से जमानत कराया गया।