बिल्थरारोड अधिवक्ता भवन के प्रथम तल पर मीटिंग हाल का हुआ शिलान्यास

- ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के सहयोग से शुरु हुआ निर्माण, एसडीएम, तहसीलदार भी पहुंचे

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड अधिवक्ता भवन के प्रथम तल पर मीटिंग हाल का ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने शिलान्यास किया, इस मौके पर एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार ओपी पांडेय, अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मीटिंग हाल के शिलान्यास की औपचारिकता आज पूरी की गई, क्योंकि ब्लाक प्रमुख के सहयोग से इस मीटिंग हाल का निर्माण पिछले करीब एक माह से जारी है। ब्लाक प्रमुख ने निर्माण संबंधित शिलापट्ट का अनावरण किया और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।


मीटिंग हाल का निर्माण है अधिवक्ताओं के विकास का प्रमाण
अधिकारियों ने अधिवक्ता भवन में हो रहे निर्माण को अधिवक्ताओं के विकास का प्रमाण बताया। मीटिंग हाल का निर्माण होना एसोसिएशन के लिए किसी ऐतिहासिक कार्य से कम नहीं। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने अधिकारियों और अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए अधिवक्ता को विकास कार्य में मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यप्रकाश उपाध्याय, लक्ष्मण पांडेय, देवेंद्र गुप्ता, राशिद कमाल पाशा, राशिद अली, परवेज आलम, अमरनाथ सिंह, हृदयानंद सिंह, अमरजीत सिंह, संजीत गुप्ता, विरेंद्र बहादुर यादव, सविता पटेल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *