ओबीसी जातियों को छल रही भाजपा सरकार: पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर
ओबीसी आरक्षण में और जातियों केे शामिल करने के विधेयक की घोर निंदा

बलियाः सलेमपुर लोकसभा के पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने आज कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी जातियों को छल रही है। ओबीसी आरक्षण में और जातियों को शामिल करने का केंद्र का विधेयक घोर निंदनीय है। श्री राजभर ने एक प्रेसनोट जारीकर कहा कि सरकार का विधेकय पूरी तरह से ओबीसी जातियों के जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने वाला है।
ओबीसी के जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने वाला है विधेयक
पूरे देश मे ओबीसी के लोग ओबीसी की जातिवार गणना की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने अब तक अनसुना किया। मंडल कमीशन में 3730 जातीय पहले से है। जिन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण अपने आबादी के 54 प्रतिशत के आधा मिला था। अब यह अधिकार सरकार, प्रदेश सरकारों को दिया जा रहा है जो संविधान सम्मत नहीं है। प्रदेश सरकार अन्य जातियों को ओबीसी में शामिल करेगी और आबादी बढ़ी तो कोटा बढ़ना नही है। इसलिए प्रभाव वाली जातीय का 27 प्रतिशत पर वर्चस्व होगा। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार को चैलेंज दिया कि बीजेपी को हिम्मत है तो एससी-एसटी में अन्य जातियों को शामिल करने का अधिकार प्रदेश सरकारों को दे तो पता चल जाएगा। ओबीसी की बड़ी आबादी ही सरकार को प्रदेश चुनाव में सबक सिखाएगी।