पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा योगी सरकार में पुलिस हुई हत्यारी
उच्चाधिकारियों के चहेते दरोगा ही करते गुंडई

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड विधानसभा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ सपा नेता गोरख पासवान ने कहा कि यूपी में सरकार के ठोंकों नीति के कारण ही योगी सरकार की पुलिस हत्यारी हो गई है। हत्यारी पुलिस होने का मनीष हत्याकांड सबसे बड़ा प्रमाण है।
उच्चाधिकारियों के चेहेते दरोगा करते है जनता के साथ दबंगई
पूर्व विधायक ने दावा किया कि उच्चाधिकारियों के चहेते दरोगा और इंस्पेक्टर ही जमकर दबंगई करते है। जनता के साथ गुंडई करने, उन्हें अपमानित करने और जमकर धनउगाही करने से भी ऐसे मनबढ़ दरोगा नहीं हिचकचाते। मनीष हत्याकांड के पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। साथ ही उच्चाधिकारियों का चहेता बनकर बलिया में भी दबंग करने वाले इंस्पेक्टर दरोगा के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग किया।
महंगाई, बेरोजगारी और हत्यारी पुलिस बन गई योगी सरकार की पहचान
पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और हत्यारी पुलिस ही योगी सरकार की पहचान है। जनता महंगाई से त्रस्त है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमत उच्चतम स्थान पर है। युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है। प्रदेश की पुलिस ठोको नीति के तहत जनता की हत्या कर रही है। वर्तमान सरकारी की ऐसी व्यवस्था ने जनता को हिलाकर रख दिया है।
2022 में यूपी में बनेगी सपा की सरकार
गोरख पासवान ने दावा किया कि 2022 में सपा की सरकार बननी तय है। पूरे प्रदेश की जनता को अब सिर्फ सपा से ही उम्मीद बंधी है और जनता अपने 2017 की भूल को सुधारने के लिए बेताब है। यूपी में अब झूठ का खेल खत्म हो चुका है। अब लोगों को सपना दिखाकर धोखा देने वालों को जनता करारा जवाब देगी।