जमुआंव गांव पहुंच पूर्व विधायक गोरख पासवान ने हादसे पर जताया दुख
हादसे के लिए सरकार को बताया दोषी

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के जमुआंव गांव में बारिश से कमजोर हुई कच्चे दीवार के नीचे दबकर हुए मनदीप प्रजापति की मौत पर पूर्व विधायक गोरख पासवान ने गहरा दुख जताया है। शनिवार को पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव मदद का भरोसा दिया। पूर्व विधायक ने मनदीप प्रजापति के हादसे में मौत पर भाजपा सरकार को घेरा।
पात्रों को मिला रहता आवास तो नहीं होती मनदीप की मौत
पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि इस सरकार में भाजपा पात्रों को आवास तक नहीं दे पा रही है। अगर हरिशंकर प्रजापति को मुख्यमंत्री आवास या पीएम आवास योजना का लाभ मिला होता तो आज उसका घर पक्के का रहता और उसके बेटे की मौत नहीं हुई होती। आपको बता दें कि शनिवार की अहले सुबह कच्चे मकान की दीवार गिरने से मनदीप प्रजापति 15 वर्ष की मौत हो गई।