बिल्थरारोड में मना पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि
लोजपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपध्यक्ष ज्ञानवती पासवान भी हुई शामिल

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील अंतर्गत चैकिया मोड़ के एक मैरेज हाॅल में शुक्रवार को क्षेत्रीय दुषाध/पासवान समाज द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का प्रथम पुण्यतिथि समारोह मनाया गया। लोजपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानवती पासवान, पूर्व विधायक गोरख पासवान समेत सभी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को नमन किया और उनके तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रामविलास पासवान थे भारतीय राजनीति के मौसम वैज्ञानिक
पुण्यतिथि समारोह में वक्ताओं ने रामविलास पासवान को भारतीय राजनीति का मौसम वैज्ञानिक बताया। श्रद्धांजलि सभा में राजेश पासवान, सज्जन पासवान, प्रधान श्याम शंकर पासवान, नारायण पासवान, कन्हैया पासवान, सुभाष पासवान, रामलखन पासवान, देवशरण, हरिश्चंद्र, इंद्रासन पासवान, रमेश मास्टर, माया शंकर, सुरेंद्र पासवान, भूरी पासवान, चंद्रबली, बिरजा पासवान, अमरनाथ, राम पासवान सरगम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।