पूर्व मंत्री छट्ठू राम को महिलाओं ने आवास के लिए घेरा
17 सितंबर को रसड़ा में सीएम योगी से मिलेंगे छट्ठू राम

बलियाः बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे छट्ठू राम को महिलाओं ने सोमवार को जिलापंचायत डाकबंगला के पास घेर लिया और आवास आवंटन कराने की मांग की। छट्ठू राम ने 17 सितंबर को रसड़ा में आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर आवास दिलवाने का भरोसा दिया। बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप 11 वर्ष से बनकर तैयार 96 कमरो वाले कांशीराम और आसरा आवास का आवंटन अब तक नहीं हो सका है। जबकि इसके आवंटन को लेकर छट्ठू राम ने कई बार आंदोलन किया था।
वर्तमान में किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं है छट्ठू राम
छट्ठू राम वर्तमान में किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं है। आंदोलन के दौरान अधिकारी आश्वासन तो दे रहे है किंतु आवास का आवंटन प्रक्रिया पूरा नहीं कर रहे। जिससे नाराज छट्ठू राम ने इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही को मुख्य जिम्मेदार बताया। कहा कि अधिकारियों के बेपरवाही के कारण ही सरकार की बदनामी हो रही है और गरीबों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण गरीबों के आवास के लिए अब सीधे सीएम से वार्ता होगी। इस दौरान अजीत राव, कैप्टन गुलाब मौर्य, राजू, संदीप सिंह, राहुल पासवान, राजेश राजभर, ब्रजेश मौर्य, सुनील भारती समेत अनेक लोग मौजूद थे।