नेपाल के प्रवासी ऊनी कपड़ा व्यवसाई के गोदाम में लगी आग, नगदी समेत लाखों के ऊनी कपड़े हुए खाक

विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत मिश्रौली रोड पर साधु कटरा में किराये पर अप्रवासी नेपाली द्वारा रखे गए ऊनी कपड़ों के गोदाम में शनिवार की सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा करीब एक लाख रुपया नगद समेत लाखों के ऊनी कपड़े जलकर राख हो गए। नेपाल के बांका जिला अंतर्गत चिसापानी निवासी नीम बहादुर बुडा अपने सहकर्मी गोर बहादुर बुडा व धर्म जंग बुडा बिल्थरारोड के मिश्रौली रोड पर साधु कटरा में किराये के मकान में ऊनी कपड़ा रखकर क्षेत्र में फेरी पर बेचा करते थे। शनिवार की सुबह करीब छ बजे सभी कपड़ा बेचने चले गए।

इस बीच विद्युत शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई और आग की लपटों से निकलने वाला धुआं पूरे कटरे में फैल गया। धुआं देख कटरा के आसपास हड़कंप मच गया। पास के श्रीराम पैथाॅलाजी व आसपास के दवा दुकानों में भी धुआं भर गया। समाजसेवी सुबेदार भाई, शिवमंगल शर्मा, मिथिलेश शर्मा, चंदन मद्धेशिया, करण आदि ने तत्काल किसी तरह कटरे का शटर तोड़ा और आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक अधिकांश कपड़े जलकर राख हो गया। कटरे में पास के पैथाॅलाजी की दीवार व कमरे भी धुआं से पूरी तरह से काला पड़ गया। नीम बहादुर बुडा ने बताया कि गोदाम में करीब एक लाख 15 हजार नगद बिक्री का पैसा और करीब तीन लाख के कपड़े जल गए। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *