निर्मल जीवन पब्लिक स्कूल में भी हुआ ससमारोह झंडोत्तोलन
छात्रों ने की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति, सभी ने सराहा

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत अतरौल इंदौली गांव स्थित निर्मल जीवन पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक श्याम बिहारी मौर्य के साथ प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। वहीं बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। जिसे हर किसी ने सराहा। प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने कहा कि आज ही के दिन देश में अपना संविधान लागू हुआ। सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हमारे संविधान की यह सबसे बड़ी खूबसुरती है कि विविधताओं से भरा देश एकसूत्र में बांधा हुआ है। इस दौरान प्रियंका मौर्य, प्रिया मौर्य, रीता मौर्य, उमेश वर्मा, आसिद अंसारी, सच्चिदानंद राजभर, तस्निम कैसर, रोशन लाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।