पुंछ आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद – CMG TIMES

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों के हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गये हैं।उत्तरी कमान के रक्षा सूत्रों ने आज यहां बताया कि दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि संभवत: आतंकवादियों द्वारा फेंके गये ग्रेनेड से वाहन में आग लग गई।उन्होंने बताया कि इस घटना में क्षेत्र में आतंकवादी विरोध अभियान के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के पांच जवान शहीद हो गये हैं।उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक सैनिक को तुरंत राजपुरी के सेना अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।(वार्ता)
The post पुंछ आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद appeared first on CMG TIMES.