युवक पर हुई फायरिंग, हालत गंभीर, बदमाशों ने बुलेट बाइक को ईंट से कूचा
ननिहाल में आए युवक पर घर से बुलाकर हुआ हमला

बलियाः जनपद बलिया के पिपरौली बड़ागांव में ब्रह्मबाबा स्थान के पास रविवार को ननिहाल में आएं पृथ्वी यादव (19) को बदमाशों ने घर से बुलाकर फायर झोंक दिया। बदमाशों के हमले से बचने के लिए युवक ने पास के पोखरे में छलांग लगा दी। जिससे उसकी जान बची किंतु बदमाशों ने उसे पोखरे में भी ईंट मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसके पैर में एक गोली लगने की बात कही जा रही है। जबकि साथ गए उसके चाचा हरिकेश यादव ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। घायलावस्था में पृथ्वी को सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक को सिर और बाएं पैर में गंभीर चोटें आई है। हमलावर बदमाश दो बाइक से छ की संख्या में थे और जाने से पहले बदमाशों ने पृथ्वी यादव की बुलेट बाइक सं. यूपी 52 ए एम 0403 को भी ईंट से कूचकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गए। जिससे पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही उभांव पुलिस ने मौका मुआयनाकर जांच शुरु कर दिया।
ननिहाल में आए युवक पर घर से बुलाकर हुई वारदात
जख्मी पृथ्वी यादव मऊ जनपद के घोसी अंतर्गत मिश्रौली रामधनी गांव का निवासी है। जो उभांव थाना के जिउतपुरा निवासी अपने नाना श्रीराम यादव के यहां कई दिनों से रह रहा था। रविवार को किसी परिचित ने उसे फोनकर बुलाया। वह अपनी बुलेट से चाचा हरिकेश यादव के साथ उक्त ब्रह्मबाबा स्थान पर पहुंचा और अपनी बुलेट खड़ी कर वहीं बैठ गए। इस बीच बदमाश आएं और फायरिंग करने लगे। घटना के पीछे घोसी के प्रधानी की रंजिश बताई जा रही है। घायल पृथ्वी बार-बार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की बात कहता रहा।
मऊ के चुनावी रंजिश में हुआ हमला
जबकि पुलिस मामला चुनावी रंजिश में किया गया हमला बता रही है और फायरिंग की घटना से सीधे इंकार कर रही है।