मतदाता सूची में कई गड़बड़ी तो होगा एफआईआर-एसडीएम
एसडीएम ने कोर्ट में किया दावा आपत्ति का निस्तारण ,सीसीटीवी कैमरे की नजर में चली बहस

सिकंदरपुर (बलिया) पंचायत निर्वाचन की गंभीरता को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है कहीं से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं जिससे कि किसी प्रकार के विवाद होने से बचा जा सके । गांव में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में गड़बड़ी की शिकायत के बाद आए दावा आपत्ति के निस्तारण को लेकर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह ने अपने न्यायालय में पंचायत चुनाव निर्वाचन संबंधी दावा व आपत्ति की सुनवाई नवानगर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों की गई। इस दौरान ग्राम सभा के सचिव व सुपरवाइजर न्यायालय में मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बारी बारी से एक-एक गांव के आपत्तिकर्ता व दावाकर्ता को बुलाकर मामले को गंभीरता से सुनकर निस्तारण किया। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी आने पर बीएलओ वह सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा इसलिए कोई भी सुपरवाइजर या बीएलओ बिना किसी राजनीतिक दबाव के गांव में घर घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य करें जिससे कि कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए उन्होंने निर्देश दिया कि अगर दावा आपत्ति करने वाले लोग ही गलत पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कहीं से कोई गड़बड़ी कंप्यूटर के द्वारा हुई है तो उसका पांडुलिपि से मिलान कर सही करा लें और अगर कहीं भी किसी कर्मचारी द्वारा गड़बड़ी की गई है तो उसकी भी जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान वीडियो कैमरे से पूरे निस्तारण की रिकार्डिंग भी कराई गई । इस दौरान तहसील परिसर खचाखच भरा हुआ था हालांकि इस दौरान तहसील प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के बाबत चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।