रबी मौसम में किसान करें मक्के की खेतीः सीडीओ

जलभराव वाले इलाकों में मक्के के खेती की उपज है किसानों के लिए लाभप्रद

बलियाः जनपद बलिया में जलभराव की स्थिति होने के कारण किसान रबी की फसल की खेती समय से नहीं कर पाते हैं। इस संदर्भ में धरहरा, हनुमानगंज के किसान राजेंद्र यादव और जनार्दन यादव ने एक नई मिसाल पेश की है उन्होंने पूर्व वर्ष जनवरी के आखरी महीने या फरवरी के प्रथम पखवाड़े में मक्के की खेती की। जिससे उन्हें अत्यधिक लाभ हुआ। उन्हें 14 कुंतल प्रति बीघा से अधिक की उपज प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने भी किसानों से अपील की है कि किसान समय बर्बाद ना करें और समय से मक्के की खेती कर ले ताकि उनका रबी का मौसम बेकार न जाने पाए और उन्हें किसी प्रकार की हानि ना हो। जिला कृषि विकास अधिकारी विकेश कुमार ने बताया कि मक्के की खेती से किसानों को अत्यधिक लाभ होता है। उन्होंने बताया कि रेवती, बेरिया, बेलहरी, सोहांव और दुबहड़ जहां जलभराव की स्थिति है। ऐसी जगहों पर जहां रबी की बुवाई नहीं हो सकती है किसान इसकी जगह मक्के की खेती करें। जिससे न केवल उन्हें लाभ होगा अपितु पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *