ओवैसी की सरकार में सबको मिलेंगा अवसरः शमीम खान

बलिया में बोले एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

बलियाः ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बैनर तले रसड़ा विधानसभा के चिलकहर क्षेत्र में पार्टी का जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किय गया।


बोले एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शमीम खान
बैठक में एआईएमआईएम यूपी कार्यसमिति के सदस्य एवं बलिया, मऊ, गाजीपुर प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने जनता को बार-बार ठगने का काम किया है। अगर प्रदेश का विकास चाहते हैं तो सरकार को बदलना पड़ेगा। असदुद्दीन ओवैसी साहब की सरकार में सबको बराबरी का हक मिलेगा। दावा किया कि यूपी की जनता बदलाव के मूड में है। लिहाजा कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाए।


बोले संगठन मंत्री मायापति पांडेय
जिला संगठन मंत्री मायापति पांडेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, भ्रष्टाचार सिस्टम का हिस्सा बन चुका है। 2022 के चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ कर फेंकना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री वारिस कादरी अल हुसैनी व मुदस्सीर अंसारी, जिला संयुक्त सचिव आमिर अंसारी, जिला कार्य समिति के सदस्य मोहम्मद नसीम खान, विधानसभा संगठन मंत्री, अकबर अली, विधानसभा महासचिव नौशाद आलम, चिलकहर ब्लॉक के अध्यक्ष हैदर अली, यूथ के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद निजामुद्दीन, रमीज अंसारी, नूरेन खान, सलमान अहमद, मेराज खान, फैजान खान, सोनू भाई, अमजद भाई, शमशेर खान, हसीब अहमद, राम कुमार राजभर, दद्दू प्रसाद, छोटन राजभर, वसीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिदायतुल्ला अहमद तथा संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *