पेशकार के पहुंच के आगे हर नियम फेल, अपने गृह क्षेत्र में 18 वर्ष से जमे है इनके पांव
बिल्थरारोड तहसीलदार न्यायालय के पेशकार की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसीदार न्यायालय के पेशकार पिछले करीब 18 वर्ष से एक ही तहसील पर जमे हुए है। वह भी तब जब इनका घर इसी तहसील क्षेत्र में है। जबकि इन दिनों प्रदेशभर के प्रत्येक विभाग में अधिकत्तम तीन वर्ष से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों, कर्मचारियों का तबादला थोक के भाव में हो रहा है।
गृहक्षेत्र में 18 वर्ष से बना तहसील का खासमखास देवेंद्र प्रसाद
बलिया जनपद में डीएम ने समूह ग के दर्जनों कर्मचारियों का तबादला भी किया है। बावजूद बिल्थरारोड तहसील के चर्चित देवेंद्र प्रसाद अपना नाम बचाने में सफल रहे। जिसके कारण वे चर्चा में बने हुए है। अपने गृह तहसील में ही पिछले करीब 18 वर्ष से कार्यरत देवेंद्र प्रसाद पर ग्रामीणों ने अब गंवई पेशबंदी करने और उनके कार्यशैली पर सवाल उठाएं है।
ग्रामिणों ने की है पेशकार के गंवई पेेशबंदी की शिकायत
रामपुर उधरन निवासी बृजेश राजभर ने मंगलवार को सीएम को ज्ञापन भेजा है और शासन के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करा चुके है। बृजेश राजभर ने दावा किया है कि तहसीलदार कोर्ट के वर्तमान पेशकार देवेंद्र प्रसाद इसी तहसील क्षेत्र के गौरा गांव के निवासी है और तहसील के विभिन्न पटल पर पिछले करीब 18 वर्ष से कार्यरत है। इनकी नियुक्ति अनुकंपा के तहत हुई है किंतु इनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। अपने स्थानांतरण को तत्काल रुकवाने और महीने भर में वापस गृहक्षेत्र में तैनाती कराने में इन्हें महारत हासिल है।