बलिया में जाने कब होगा नामांकन!
4 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, मतदान 3 मार्च को

बलियाः यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बिगुल फुंकते ही पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अमला चुनावी मोड में आ गया है। यूपी के 403 विधानसभा क्षेत्र वाले पूर्वांचल के बलिया के सभी सात विधानसभा सीटों पर सात विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में चुनाव होना है।
छठवें चरण की अधिसूचना 4 फरवरी को लागू होगा। बलिया जनपद के बलिया सदर, बेल्थरारोड, बांसडीह, बैरिया, सिकंदरपुर, फेफना और रसड़ा में नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 होगी। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी तक और नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी तय है। निर्वाचन आयोग द्वारा यहां मतदान 3 मार्च और मतगणना 10 मार्च को होगा।