बलिया जेल से फरार 50 हजार इनामी बदमाश की पुलिस संग मुठभेड़, पुलिस ने इनामी को दबोचा

बलिया: बलिया जेल से फरार 50 हजार इनामी बदमाश बेचू के साथ बलिया पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इनामी को दबोचा लिया, जबकि बाइक दूसरा बदमाश फरार हो गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश हाल ही में जिला कारागार बलिया से फरार हुआ था। जिस पर 50 हजार रु का इनाम था। बलिया एसपी विपिन टाडा ने इसकी पुष्टि की है।