बलिया के पास बिहार के बार्डर बक्सर में वायुसेना चिनूक हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय वायुसैनिकों के साथ बड़ा हादसा टला, सवार थे 20 वायुसैनिक

बलियाः जनपद बलिया से सटे बिहार प्रांत के बक्सर में भारतीय वायुसैनिकों के साथ बड़ा हादसा टल गया। बुधवार की शाम चिनूक हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इसमें एयरफोर्स के 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी जा रहे थे। अत्याधुनिक चिनूक हेलीकॉप्टर की मानिकपुर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। गांव के स्कूल के पास खेत में लैंडिंग हुई। मिट्टी गिली होने के कारण हेलीकॉप्टर के पहिए भी धंस गए। चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी वायुसेना के बड़े अधिकारियों के साथ ही इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है। फिलहाल हेलीकॉप्टर में सवार अधिकारियों और कर्मचारियों को पास के मानिकपुर हाईस्कूल में ठहरने का इंतजाम किया गया है। जिस खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई, वह क्षेत्र मानिकपुर हाईस्कूल के मैदान का ही हिस्सा है।

प्रयागराज से बिहटा एयरपोर्ट के लिए भरा था उड़ान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर ने प्रयागराज से उड़ान भरी थी। इसे पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट जाना था। बिहटा में एयरफोर्स का स्टेशन और राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। वायुसेना का हेलीकाॅप्टर अभी बक्सर से आगे बढ़ ही रहा था कि अचानक हेलीकॉप्टर के पंखों से चिंगारी निकलने लगी। ग्रामीणों ने देखा कि डगमगाो हुआ हेलीकॉप्टर नीचे आने लगा। इसके बाद मानिकपुर गांव में इसे उतरते देखा गया। पायलट ने काफी सूझबूझ से काम लिया और हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया। अचानक हेलीकॉप्टर के खेत में उतरने से देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हेलीकाप्टर के साथ लोग सेल्फी लेने लगे। मौके पर राजपुर थाने की पुलिस भी मुस्तैद है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलीकॉप्टर को लैंड किया गया है। हेलीकाप्टर में सवार सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। कोई दिक्कत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *