पति, ननद और जेठानी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
दहेज में दो लाख रुपया के लिए पत्नी की पिटाई

बलियाः दहेज के लिए पत्नी को पिटने के मामले में जनपद के उभांव थाना में पति, ननद और जेठानी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के लिखित तहरीर पर उभांव थाना में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दिया है। पूनम सिंह पुत्री इंद्रजीत सिंह ग्राम कर्णछपरा थाना दोकटी की शादी उभांव थाना के हल्दीरामपुर कटहरबाड़ी निवासी स्व. किशोर सिंह के पुत्र अनुशमन सिंह के साथ हुआ था।
पत्नी के लिखित तहरीर पर उभांव थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज में दो लाख रुपए के लिए पति दबाव देना शुरु कर दिया और दहेज न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा। दहेज के लिए ननद मीना और जेठानी रम्भा देवी भी दबाव देती रही है और 24 अगस्त की रात साढ़े आठ बजे पिता के सामने ही पति और अन्य ससुरालवाले पिटने लगे और दहेज के लिए गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 498-ए, 323, 540, 506, दहेज प्रतिबंध अधिनियिम की धारा 3 एवं 4 के तहत मुकदमा दर्जकर जांच तेज कर दिया है। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया है।