इंदारा-किड़िहरापुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा, रेल आयुक्त ने किया स्पीड ट्रायल

डीआरएम संग मौजूद रहे आरवीएनएल के पदाधिकारी, फुल स्पीड में दौड़ी ट्रेन

बलियाः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत इंदारा किड़िहरापुर रेल खंड पर रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। गुरुवार को इस रेलखंड पर स्पीड ट्रायल किया गया। उत्तर पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मोहम्मद लतीफ खान ने औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर इंदारा-किरिहरापुर रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, वाराणसी मण्डल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय और रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक वीके शुक्ला समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सुबह ही वाराणसी से रेल उच्चाधिकारियों का काफिला विशेष सैलून से मऊ जक्शन पहुंचा। वहां से सड़क मार्ग से रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), डीआरएम वाराणसी और आरवीएनएल के पदाधिकारी सीधे किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिससे स्टेशन पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। करीब तीन घंटे तक रेल आयुक्त ने रेलवे स्टेशन और दोहरीकरण रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।
1177 करोड़ से हो रहा 117 किलोमीटर दोहरीकरण, बन रहे 12 बड़े और 108 छोटे पुल
साथ ही इलेक्ट्रिक कंट्रोल सिस्टम, नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाईटेंशन विद्युत धारा प्रवाहित व्यवस्था का भी मुआयना किया। इस दौरान आयुक्त ने मातहतों को कई निर्देश दिए। दोपहर बाद इंदारा-किड़िहरापुर रेल खंड पर करीब 14.6 किलोमीटर तक दोहरीकरण के नए इलेक्ट्रिक रेलवे ट्रैक पर पहली बार फुल स्पीड में ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया गया। रेल विकास निगम लिमिटेड वाराणसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक वीके शुक्ला ने रेल दोहरीकरण के नई रेल लाइन की पूरी तकनीकी जानकारी से रेल आयुक्त को अवगत कराया। रेल अधिकारियों ने बताया कि भटनी से औंड़िहार रेल खंड पर करीब 117 किमी के दोहरीकरण हेतु 1177 करोड़ का बजट स्वीकृत है। जिसके तहत 12 वृहद पुल तथा 108 छोटे पुलों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निर्माण होना है। इस मौके पर डीआरएम वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत अनेक रेल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *