बिल्थरारोड तहसील में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, संपूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारित हुए 27 मामले

बलिया: जनपद के बिल्थरारोड तहसील सभागार में डीएम हरिप्रताप शाही की अध्यक्षता में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया । समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा। डीएम हरी प्रताप शाही और एसपी विपिन टाडा ने सुनवाई करते हुए मौके पर ही करीब 27 मामलों का निस्तारण कर दिया। जबकि डीएम ने लगभग 145 मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। अधिकांश मामले राजस्व, वरासत, भूमि विवाद, पेंशन, बिजली व राशन दुकान से सम्बंधित शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण समयावधि में त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। वही पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा ने सम्बंधित थाना प्रभारियों को थाना सम्बन्धी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का कड़ा निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा, उपजिलाधिकारी सन्त कुमार, इस्पेक्टर उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह, भीमपुरा थानाध्यक्ष शिवमिलान , एबीएसए निर्भय नारायण सिंह, सीएचसी सीयर अधीक्षक तनवीर आजम, चौकी इंचार्ज आरके सिंह समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।