मुख्य सचिव के कार्यक्रम की तैयारी देखने बेल्थरारोड पहुंचे डीएम

बलियाः यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के 15 अप्रैल को संभावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंगलवार की शाम डीएम रवींद्र कुमार बेल्थरारोड पहुंचे। इब्राहिमपट्टी और सोनाडीह में होने वाले कार्यक्रम की हो रही तैयारी का डीएम रवींद्र कुमार ने जायजा लिया। डीएम रवींद्र कुमार इब्राहीमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर कैंसर अस्पताल पहुंचे। जहां कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय सिंह ने डीएम का स्वागत किया और यहां होने वाले कैंसर मेगा कैंप समेत विभिन्न हेल्थ प्रोग्राम की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी संबंधित हो रहे कार्य से भी अवगत कराया। डीएम रवींद्र कुमार ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी किया और यहां होने वाले कैंसर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्य सचिव के आगमन को लेकर अस्पताल परिसर आसपास के इलाके की साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य पिछले एक सप्ताह से ही किया जा रहा है। इस मौके पर डीएम के साथ बेल्थरारोड एसडीएम एआर फारूकी, डा आनंद मोहन सिंह, शोलंकी सिंह, प्रधान नरसिंह यादव समेत अनेक अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे।
सोनाडीह मंदिर में भी डीएम ने टेका मत्था, यहां भी पहुंचेंगे मुख्य सचिव
इब्राहीमपट्टी अस्पताल के बाद डीएम का काफिला सीधे सोनाडीह मंदिर पहुंचा। जहां डीएम रवींद्र कुमार ने मां के दरबार में मत्था टेका और मंदिर जीर्णोद्धार की जानकारी ली। बलिया आगमन के दौरान मुख्य सचिव का इस मंदिर पर भी कार्यक्रम होना है। जहां मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का मुख्य सचिव लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर बेल्थरारोड एसडीएम एआर फारूकी, बीडीओ मधु छंदा सिंह, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश यादव, लालबहादुर शर्मा, नवीन सिंह, सोनू सिंह, नन्हें सिंह सिंकू समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
15 अप्रैल को प्रस्तावित है मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का आगमन
आगामी 15 अप्रैल को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का बलिया में आगमन होने की संभावना है। मुख्य सचिव का बलिया जनपद के इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट पर आगमन होना है। इस दौरान वे यहां कैंसर मेगा कैंप और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद कैंसर जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। अस्पताल में कई और स्वास्थ्य सुविधा भी बढ़ेगी। जिसके बाद वे सोनाडीह मंदिर पहुंचकर मंदिर और गांव के विकास को लेकर कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।