बलिया में ऑक्सीजन के लिए बवाल, स्टाफ नर्स संग मारपीट व तोड़फोड़, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बलिया: जनपद बलिया के सीएमएस कार्यालय में गुरुवार को ऑक्सीजन के लिए जमकर बवाल हुआ। जहां लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट भी हुआ। जिससे सीएमएस कार्यालय में भगदड़ मच गया। स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एक मरीज के परिजनों ने जमकर गाली गलौज की और विरोध करने पर तोड़फोड़ भी किया।
इस बीच स्टाफ नर्स प्रतिभा मिश्र का हाथ कट गया। बवाल के बाद स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों में रोष व्यप्त हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने सीएमएस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ममले में बावलियों की पहचान तेज कर दी। डीएम बलिया ने पूरे घटना की जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए है।