बीजेपी को संगठनात्मक मजबूती के लिए जिला महामंत्री ने दिए टिप्स
बिल्थरारोड कार्यसमिति बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड मैरेज हाल में भारतीय जनता पार्टी सीयर मण्डल के कार्यसमिति की बैठक रविवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। जहां बतौर मुख्यअतिथि बीजेपी के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के रुप में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशकार्यसमिति सदस्य देवेंन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
कार्यसमिति बैठक में संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
आलोक शुक्ल ने संगठनात्मक मजबूती के लिए पार्टी पदाधिकारियों को टिप्स दिए। देवेंन्द्र गुप्ता ने पार्टी के स्थापना से लेकर वर्तमान तक के बीजेपी के उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शम्भू गोड़ व मिथिलेश पटेल ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को पार्टी के दायित्यों की जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा किया।
बीजेपी सीयर मंडल के कार्यसमिति में जुटे बीजेपी के पदाधिकारी
बैठक में जिलामंत्री रणजीत कुशवाहा, बीजेपी नेता सखीचन्द राजभर, दिलीप कुमार सिंह, नीरशंकर मोदनवाल, डॉ दयानन्द वर्मा, रामसिंह पटेल, मोहन अकेला, दद्दू मिश्रा, सुशील मौर्या, मुन्ना मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुधीर मिश्रा उर्फ पंकज मिश्रा एवं संचालन मण्डल महामंत्री अमरनाथ सिंह ने किया।