सीयर पुलिस चौकी में आफत की हुई बारिश
- बाल्टी से बारिश का पानी बाहर निकालते रहे सिपाही

बलियाः शुक्रवार को हुई भीषण बारिश से जनपद बलिया का सीयर पुलिस चौकी पूरी तरह से जलमग्न हो गया। जिसके कारण पुलिस चौकी से सिपाहियों ने ही बाल्टी से बारिश का पानी निकालने का घंटो प्रयास किया। पुलिस चौकी के छ कमरे और रसोईघर में करीब एक फीट तक बारिश का पानी लग गया।
बाल्टी से बारिश का पानी बाहर निकालते रहे सिपाही
जिसके कारण तैनात सिपाही और दीवान घंटों बाल्टी से पानी निकालते रहे। यह पुलिस चौकी लंबे समय से बिल्थरारोड नगर के एक किराये के मकान में चलता है। जो आज सिपाहियों के लिए आफत बन गया। जलजमाव से परेशान तैनात दीवान लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, सिपाही प्रदीप, अंकुर, जनार्दन और प्रेम खुद ही बारिश का पानी बाल्टी और हाथ की मदद से निकालने का घंटो प्रयास किया।