बेल्थरारोड में लहराया भगवा, दिनेश गुप्ता की हैट्रिक, रेनू गुप्ता बनी पहली महिला चेयरमैन – CMG TIMES

बलिया : जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत में चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है। उन्हें कुल 5276 वोट मिले और वे 31वोट से विजयी घोषित की गई। निकटवर्ती प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को कुल 5245 मत मिले।
लगातार दो बार चेयरमैन रहे निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता की पत्नी की जीत होते ही रेनू गुप्ता बेल्थरारोड नगरपंचायत की पहली महिला चेयरमैन हो गई। समर्थकों में जबरदस्त उत्साह व्याप्त हो गया और मतगणना हाल के बाहर जय श्रीराम के नारे लगने लगे। जबकि सपा प्रत्याशी अकांक्षा सिंह यादव को 254, सुभासपा प्रत्याशी संतरा देवी को 17, आप प्रत्याशी सीता देवी को 45, कांग्रेस प्रत्याशी शबनम परवीन को 83 और निर्दल प्रत्याशी भावना को 93, पुष्पा को 3, बिंदू गुप्ता को 8 और लक्खी को 17 वोट मिला है।
तीसरे राउंड में लीड का अंतर हुआ कम, चौथे चरण में पलट गया पासा,722 की बढ़त के बावजूद मिली हार
बेल्थरारोड नगर पंचायत के चेयरमैन पद के चुनाव की मतगणना में प्रत्याशियों की धड़कन ऊपर नीचे होती रही। दूसरे चरण के बाद निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण की बढ़त तीसरे चरण में घट गई है। लेकिन तीसरे चरण में भी निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण 722 वोट से आगे रही। जो दूसरे राउंड में 890 से आगे थी।
भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता को तीसरे राउंड में 3744 वोट मिले थे। जबकि निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को 4466 वोट मिला था। चौथे चरण की मतगणना शुरू होते ही तेजी से पास पलटने लगा। जिसके बाद चौथे चरण में बागपत कहे जाने वाले बूथों में बीजेपी को एकतरफा बीजेपी को 1532 वोट मिला। जबकि निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को महज 779 वोट ही मिला और बीजेपी कांटे की टक्कर में न्यूनतम 31 वोट से जीत गए। जिसके बाद बीजेपी समर्थकों के मायूस चेहरे अचानक खिल गए। एसडीएम सीमा पांडे ने बीजेपी प्रत्याशी रेनू गुप्ता को जीत का सर्टिफिकेट दिया। शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न होते। ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
The post बेल्थरारोड में लहराया भगवा, दिनेश गुप्ता की हैट्रिक, रेनू गुप्ता बनी पहली महिला चेयरमैन appeared first on CMG TIMES.