मधुबन विधानसभा से दिनेश गुप्ता ने ठोंकी दावेदारी
बीजेपी के बिल्थरारोड नगरपंचायत के चेयरमैन है दिनेश गुप्ता

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगरपंचायत के चेयरमैन और बीजेपी के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र मधुबन से अपनी दावेदारी ठोंकी है। भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने अगर मौका दिया तो वे मधुबन विधानसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी जी के विजयरथ को आगे बढ़ायेंगे। दावा किया कि 2022 में यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बननी तय है। मधुबन विधानसभा क्षेत्र में सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है। योगी सरकार में यहां से मंत्री रहे दारा सिंह चैहान द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दलबदल का पैतरा चलने के बाद यहां दावेदारों की लिस्ट बढ़ गई है।
दिनेश गुप्ता में मधुबनवासियों को दिखता है अपनापन
मधुबन की सरहद से सटे बिल्थरारोड निवासी दिनेश गुप्ता में मधुबनवासियों को भी अपनापन दिखता है। दिनेश गुप्ता के नगर के विकास कार्यों की गूंज मधुबन के हर चट्टी चैराहों पर होती है। वे यहां के लोगों के सुखदुख में शामिल होते रहे है।
पिछड़ा वर्ग में प्रभावशाली नाम है अभामवैस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता का
बलिया जनपद के बिल्थरारोड नगरपंचायत के मूल निवासी दिनेश गुप्ता का मधुबन विधानसभा क्षेत्र से पुराना नाता रहा है। वे वर्तमान में बिल्थरारोड के भाजपा से नगरपंचायत चेयरमैन है और उन्हें भाजपा गोरक्ष प्रांत में व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक की भी जिम्मेदारी है। वे अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी है। यूपी के पिछड़ा समाज में प्रभावशाली और मजबूत चेहरा माने जाते है दिनेश गुप्ता। जिन्होंने अभी हाल ही में अभामवैस के युवा चेतना रथ को भी पूर्वांचल के दर्जनों जनपदों में सफल कराया था। दिनेश गुप्ता यूपी में नगर निकाय चेयरमैन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।
नगरपंचायत में विकास के गढ़े नए आयाम
दिनेश गुप्ता अपने गृह नगरपंचायत में लगातार दूसरी बार चेयरमैन हुए है। वे पूर्वांचल में सबसे अधिक वोट के अंतर से जीतने वाले चेयरमैन है। उन्होंने महज दस वर्ष में नगरपंचायत के विकास के नए आयाम गढ़ दिए। बिल्थरारोड में बलिया, मऊ और गाजीपुर जनपद का एकलौता मोल्डिंग रबड़ रोड निर्मित किया। नगर में साफ, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए शौचालय और मोबाइल शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा किया। साथ ही नगर में जनपद का पहला ओपन जिम और बच्चों के लिए पार्क का निर्माण कराया। पूरे नगर को हाईमास्क टावर और लाइट लैंप से जगमगा चुके है। अधिकांश गलियों को रंगीन मोल्डिंग इंटरलाकिंग करने और नगर को चार मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।