बलिया में तिहरा हत्याकांड, पहुंचे डीआईजी
चाकू से गोदकर हुई हत्या

बलियाः जनपद बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवानी गांव में तिहरा हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव निवासी उमाशंकर सिंह का शव मंगलवार को उनके घर के किचन में चैकी के नीचे छिपाया हुआ मिला। जबकि उनके दो पुत्रों का शव पास के कुएं से बरामद हुआ। मंगलवार की सुबह गांव के कुएं से सबसे पहले उमाशंकर सिंह के छोटे पुत्र विक्रमा सिंह का शव मिला था। उसके बाद उमाशंकर सिंह के शव को पुलिस ने घर के किचन से बरामद किया। जांच के दौरान देर शाम फिर कुएं से ही उमाशंकर सिंह के बड़े पुत्र संदीप सिंह का भी शव बरामद किया गया। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आजमगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार भी पहुंच गए। बलिया एसपी राजकरन नैययर मामले की जांच कर रहे है। तीनों की हत्या चाकू से गोदकर की गई है। बताया जा रहा है कि सोनावानी गांव निवासी उमाशंकर सिंह की आधी रात के बाद बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घर से करीब एक किलोमीटर दूर बगीचे में स्थित कुआं में ग्रामिणों ने छिपाएं गए शव के पैर को देखा तो पूरे गांव में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं में जलकुंभी से छिपाएं गए युवक का शव बाहर निकाला। जिसकी पहचान विक्रमा सिंह के रुप में की गई। उनके पिता और अन्य भाईयों की तलाश में लगी पुलिस को काफी देर बाद उनके घर के किचन के समीप चैकी के नीचे छिपाया गया एक और शव मिला। जिसकी पहचान विक्रमा सिंह के पिता उमाशंकर सिंह 74 वर्ष के रुप में की गई। अब पुलिस उमाशंकर सिंह के बड़े पुत्र की तलाश में लग गई। देर शाम फिर उसी कुएं पर पहुंच ने जांच किया तो एक और शव वहीं से मिला। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत व्याप्त हो गया।