बिल्थरारोड रोडवेज पर महिला सफाईकर्मी ने डीजल लिपिक को चप्पल से पीटा
वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

बलियाः बिल्थरारोड रोडवेज पर आउटसोर्सिंग की प्राइवेट महिला सफाई कर्मचारी ने डीजल लिपिक विनय कुमार श्रीवास्तव का कालर पकड़ चप्पल से पीटा। जिसका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामला 14 अगस्त का ही बताया जा रहा है। पीड़ित विनय कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ डीजल लिपिक और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद बिल्थरारोड डिपो के अध्यक्ष है। पीड़ित ने बताया कि रोडवेज के परिचालक बच्चा यादव के साथ पूर्व में हुए बकझक के कारण ही राजनीति के तहत तहत महिला को आगे कर बवाल कराया जा रहा है।
महिला सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की होती रही मांग
महिला सफाईकर्मी के अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। इसको लेकर रोडवेज कर्मचारी ने सफाईकर्मी के रवैए के खिलाफ नाराजगी भी जताई है। मंगलवार को कर्मचारियों ने डीजल लिपिक के साथ एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया। बवाल करने वाली महिला का कहना था कि डीजल लिपिक ने बेवजह हमारी शिकायत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से किया है। जिसे लेकर वह नाराज थी।