डिप्टी सीएम केशव मौर्य 3 जनवरी को होंगे बलिया में
सिकंदरपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को करेंगे संबोधित

बलियाः यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का 3 जनवरी को जनपद बलिया के सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में आगमन होगा। सिकंदरपुर के चेतन किशोर के मैदान में हेलीकॉप्टर से वे दोपहर 12.05 बजे पहुंचेंगे। जहां आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
डिप्टी सीएम संग मौजूद रहेंगे सांसद-विधायक
सिकंदरपुर के चेतनकिशोर मैदान में आयोजित डिप्टी सीएम के पिछड़ावर्ग सम्मेलन में मंच पर डिप्टी सीएम के साथ सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविंद्र कुशवाहा, सिकंदरपुर विधायक संजय यादव और जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी मौजूद रहेंगे। रविवार को एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी ने सिकंदरपुर में बन रहे अस्थायी हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
125 करोड़ के योजनाओं का देंगे सौगात
सिकंदरपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्या के हाथों करीब 125 करोड़ के परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 53 करोड़ 11 लाख के लागत से निर्मित हो चुके विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 72 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास होना है।
भाजपा नेता और चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने की अपील
भाजपा नेता और बिल्थरारोड चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से डिप्टी सीएम के स्वागत में बड़ी संख्या में सिकंदरपुर पहुंचने की अपील की।