बिल्थरारोड रेल स्टेशन को तीर्थस्थलों से जोड़ने की उठी मांग
समाजसेवी सुरेश प्रसाद ने की पूरी और गया के लिए विशेष ट्रेन की मांग

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील के मूल निवासी वरिष्ठ समाजसेवी और पश्चिम बंगाल हावड़ा के वरिष्ठ कारोबारी सुरेश प्रसाद गुप्ता ने बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन को देश के प्रमुख तीर्थस्थ्लों से जोड़ने की मांग उठाई है। इसके लिए श्री गुप्ता ने जनता से अपने सांसद पर दबाव बनाने की अपील भी किया है। कहा कि बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का स्टेशन है। जिसे हिंदू समाज के गया जी तीर्थस्थल और पूरी जैसे तीर्थस्थल से जुड़ाव होना चाहिए। साथ ही हावड़ा तक के लिए भी ट्रेन की मांग की।
रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की उठाई आवाज
सुरेश गुप्ता ने कहा कि ए श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी नहीं है। दिव्यांगजनों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। इसके लिए यहां का जनप्रतिनिधि जितना जिम्मेदार है, उतना ही जनता भी जिम्मेदार है। जो अपने नेता पर दबाव नहीं बना पाते। कहा कि जनता का अगर नेता पर दबाव बनाएं और जनप्रतिनिधि अगर सदन में सही तरीके से आवाज उठाएं तो निश्चय ही हर जायज और आवश्यक मांग पूरी हो सकेगी।