शराब के लिए पैसा न देने पर किया जानलेवा हमला, मऊ में गिन रहा अंतिम सांस
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, गांव में तनाव व्याप्त

बलियाः उभांव थाना के खंदवा गांव में सोमवार की सुबह एक मनबढ़ ने शराब के लिए पैसा न देने पर उदयभान राम के घर पर पहुंचकर हमला कर दिया। लकड़ी के फट्टे से उदयभान राम (40) के सर पर प्रहारकर हमलावर भाग निकला। जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया। घायल उदयभान को गंभीर हालत में सीयर अस्पताल से मऊ अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल पिछले 24 घंटे से कोमा की स्थिति में आइसीयू में जीवन मौत के बीच झूल रहा है। इस बीच मंगलवार को जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो जाने की अफवाह फैल गई और गांव में तनाव गहरा गया।
आरोपी गिरफ्तार, स्थिति नियंत्रण पर गांव में पहुंचे इंस्पेक्टर
उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले जानकारी के लिए पूछताछ किया और स्थिति को नियंत्रित किया। इंस्पेक्टर अविनोश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में घायल के पिता शिवशंकर राम के लिखित तहरीर पर भादवि की धारा 307 व 308 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी सतीश राम को पुलिस ने मंगलवार को मालीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की माने तो गांव के मनबढ़ सतीश राम ने कुछ दिन पूर्व शराब पीने के लिए जबरन सौ रुपया मांगने लगा। न देने पर बकझक किया और मारने की धमकी भी दे चुका था और सोमवार को अचानक हमलाकर निकल भागा। घटना के समय उदयभान अपने घर के दरवाजे पर धूप में बैठे थे।