बलिया में रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव
बोल्डर से शव कूचकर हुई हत्या, जांच को पहुंची सीओ

बलियाः जनपद बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के अमृतपाली गांव स्थित विपणन गोदाम के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को नवनीत दूबे (18) नामक युवक का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी मौत एक पहेली बनी हुई है।
बोल्डर से सर कूचकर हुई हत्या, रहस्य बरकार
एक युवक की हत्या सर कूचकर की गई है। जिसके हाथ पर उसका नाम और मोबाइल नंबर गोदा गया था। जिससे उसकी शिनाख्त नवनीत दूबे पुत्र संजय दूबे ग्राम ओझवलिया निवासी के रुप में की गई। युवक रेलवे ट्रैक किनारे कैसे पहुंचा और उसका सर बोल्डर से किसने कूचा यह रहस्य बना हुआ है। सूचना मिलते ही सीओ प्रीति त्रिपाठी ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार वह मानसिक विक्षिप्त था। जिसके कारण उसके हाथ पर उसका नाम और मोबाइल नंबर गोदा गया था किंतु उसके मौत की जांच की जा रही है ।