बिल्थरारोड रेलवे ट्रैक पर मिला गोरखपुर के वृद्ध का शव

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप उभांव थाना के तिरनईखुर्द गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर गोरखपुर निवासी हौसला पांडेय (60) का रहस्यमय स्थिति में शव मिला। मृतक गोरखपुर के बांसगांव थाना के बेलूडीहा गांव निवासी बताएं जा रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई तेज कर दिया है। उभांव पुलिस के अनुसार क्षेत्र के तिरनईखुर्द गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर रेल खंबा 29/30 खम्भा के समीप 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला था। जिनकी बाद में गोरखपुर निवासी हौसला पांडेय पुत्र स्व. सुवंश पांडेय के रुप में शिनाख्त की गई। जो वाराणसी से अपनी एक विवाहिता पुत्री के घर से वापस किसी ट्रेन से गोरखपुर के लिए चले थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत चलती ट्रेन से गिरकर हुई होगी।