घाघरा में डूबी पांच किशोरी, एक का मिला शव

तीन की बची जान, एक की तलाश जारी

बलियाः जनपद बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में खेवसड गांव से सटे घाघरा नदी के कुड़िया घाट पर जीवित्पुत्रिका व्रत पर स्नान करते समय पांच किशोरियों डूब गई। इनमें ग्रामीणों की तत्परता से तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जबकि एक का शव 24 घंटे बाद गुरुवार को नदी से बरामद किया गया। जबकि एक अन्य किशोरी की तलाश की जा रही है। हादसे से पूरे इलाके में मातम सा छाया हुआ है। हादसा बुधवार की देर शाम की है।
जीवितपुत्रिका पर महिलाओं संग स्नान करने गई थी किशोरी
खेवसड ग्राम सभा से सटे सरयू नदी किनारे कुड़िया घाट पर जीवितपुत्रिका व्रत करने वाली महिलाओं के साथ सभी किशोरी घाघरा नदी गई थी और महिलाओं के साथ स्नान कर रही थी। इस बीच स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से रीना कुमारी, गोल्डी कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी और गोल्डी कुमारी नदी में डूब गई। इससे घाट पर हड़कम्प मच गया। हो हल्ला के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीन लड़कियों को बचा लिया, जबकि दो लापता हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कियों की तलाश कराई, लेकिन रात तक पता नहीं चला।


एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढा शव
गुरूवार की सुबह एनडीआरएफ के प्रयास के बाद रीना पुत्री हरदेव यादव ग्राम राजगांव खरौनी निवासी का शव बरामद कर लिया। जबकि डूबी गोल्डी पुत्री रामजी यादव का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। जिसे एनडीआरएफ और पुलिस की टीम तलाश में जुटी हैं। एसडीएम दुष्यंत मौर्य, सीओ प्रीति त्रिपाठी व तहसीलदार प्रवीण वर्मा मौके पर जमे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *