माफिया मुख्तार को बचाने के लिए गिड़गिडाती रही पंजाब की कांग्रेस सरकार

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी का मामला ,सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा .

नई दिल्ली/लखनऊ। कांग्रेस पार्टी का हाथ देश द्रोहियों से लेकर अब माफिया और अपराधियों को संरक्षण देने के भी काम आ रहा है। इसकी पुष्टि आज सुप्रीम कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के मामले में हुई सुनवाई में हो गई। माफिया मुख्तार को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की कांग्रेस सरकार गिड़गिड़ाती रही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक नहीं सुनी।

माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी पर आज सुनवाई हुई। मामले में यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी कानून के साथ खेल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज केसों की जानकारी के साथ केस की स्थिति पर भी पंजाब सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गम्भीर मामला दर्ज है, ऐसे में या तो मुख्तार अंसारी को यूपी भेजा जाए या पंजाब में दर्ज मामले को यूपी ट्रांसफर किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने तलब की मेडिकल रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। दरअसल पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था। यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को ये नोटिस जारी किया था।

गाजीपुर जिले की एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है पेशी

कुछ महीने पहले गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज फर्जी दस्तावेजों पर असलहे का लाइसेंस लेने के मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए की अदालत में मुख्तार अंसारी की पेशी होनी थी। आजगमगढ़ में दर्ज आपराधिक मामले में मुख्तार को वहां सेशन कोर्ट में पेश किया जाना था। पंजाब पुलिस इससे पहले भी कई बार मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपने से इनकार करती रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *