बलिया चंद्रशेखर उद्यान में सीएम योगी ने किया पूर्व पीएम चंद्रशेखर के प्रतिमा का अनावरण
योगी आदित्यनाथ ने कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक है चंद्रशेखर जी के प्रशंसक

रिपोर्टः विजय बक्सरी
बलियाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलिया के चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि चंद्रशेखर जी ने हमेशा मूल्यों की राजनीति की। उन्हें हर व्यक्ति की परख थी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनके प्रशंसक आज भी है।
सुबह 11.31 पर उतरा सीएम का हेलीकाप्टर, 46 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
प्रदेश के आखिरी छोर पर स्थित बलिया जनपद के एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 11 बजे बलिया पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर बलिया में सुबह 11.31 पर जिला मुख्यालय पहुंचा। उन्होंने चंद्रशेखर उद्यान में युवा तुर्क पूर्व पीएम चंद्रशेखर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही जनपद के 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के विकास के लिए हर कदम उठाने का भरोसा दिया।
बलिया में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश, मेडिकल कालेज की भी हरी झंडी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया और यहां मेडिकल कालेज की भी हरी झंडी दे दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 35 मेडिकल कालेज बनाएं जा रहे है। बलिया में जमीन मिल गई होती तो यहां भी कालेज बन गया होता। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कालेज का प्रस्ताव शिघ्र भेजा जाएं। साथ ही इब्राहीमपट्टी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ा दी जाएं। कहा कि सरयू और गंगा के मध्य बसे होने के कारण बलिया में कृषि क्षेत्र का मल्टी माॅडल हब बनाया जा सकता है। यहां की सब्जियां वैश्विक बाजार तक जायेगा।
मौजूद रहा पूर्व पीएम चंद्रशेखर का कुनबा और दिग्गज भाजपाई नेता
बलिया में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के प्रतिमा अनावरण के मौके पर पूर्व पीएम का पूरा कुनबा और दिग्गज भाजपाई नेता भी मौजूद रहे। पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ पूर्व पीएम के पौत्र एवं एमएलसी रविशंकर ंिसह पप्पू भी मौजूद रहे। साथ ही बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, मंत्री दानिश आजाद, मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सहकारी बैंक चेयरमैन विनोश शंकर दूबे, डा. संजय सिंह, रविशंकर सिंह पिक्कू, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक संजय यादव, भाजपा नेता छट्टू राम मौजूद रहे।
कभी था कंपनी बाग और अब चंद्रशेखर उद्यान, हुई भव्य सजावट
बलिया के चर्चित चंद्रशेखर उद्यान 2007 से पहले तक कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था। प्रदेश में तत्कालीन बसपा सरकार में इसका नामाकरण चंद्रशेखर उद्यान कर दिया गया था। सपा सरकार में इसे उद्यान को आकर्षक पार्क का रुप दिया गया। भाजपा सरकार में अब पार्क के सुंदरीकरण के साथ ही उसमें पूर्व पीएम चंद्रशेखर केके आदमकद प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। सीएम योगी द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसे देखने के लिए जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। विभिन्न स्कूलों की छात्राएं भी मौजूद रही। चंद्रशेखर उद्यान को काफी बेहतर ढंग से सजाया गया था। जिले में सीएम के आगमन के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अधिकारियों के अलावा किसी अन्य को उद्यान में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।