बलिया में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, किया हवाई सर्वेक्षण
डेढ़ घंटे में बाढ़ पीड़ितों को दिया राहत सामग्री, जनप्रतिनिधियों संग सीएम ने की वार्ता

बलियाः सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हेलीकाॅप्टर से बलिया पहुंचे और बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने बलिया में करीब 50 बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित किया। इसके बाद बलिया के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता की और प्रेसवार्ता के बाद सीएम का हेलीकाप्टर वापसी के लिए उड़ गया।
बलिया में रहे डेढ़ घंटे सीएम
सीएम का हेलीकाप्टर बलिया के देवरिया कला गांव में करीब 12.35 पर उतरा। जहां सीएम का काफिला सड़क मार्ग से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर पहुंचा। वहां बाढ़ पीडितों से भेंट एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसके बाद यही पर सीएम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वार्ता की।
सांसद, मंत्री संग बिल्थरारोड विधायक रहे मौजूद
सीएम के बलिया दौरा के दौरान प्रमुख रूप से सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, मंत्री उपेन्द्र तिवारी, मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला, विधायक बैरिया सुरेन्द्र सिंह, विधायक सिकंदरपुर संजय यादव, विधायक बेल्थरारोड़ धन्नजय कनौजिया मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान बलिया डीएम आदिती सिंह एलर्ट रही।