बिल्थरारोड में 16 अगस्त को होगा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह
कार्यक्रम स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड तीनमुहानी स्थित एक मैरेज हाल पर 16 अगस्त को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा।
विशाल मंडप में सामुहिक विवाह की होगी चाकचैबंद व्यवस्था
विधायक धनंजय कन्नौजिया ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि समारोह में एकसाथ 151 जोड़े सात फेरे लेंगे। कुछ मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह होगा। इस बार सामुहिक विवाह समारोह काफी भव्य हो, इसके लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र सोनी, दिलीप सिंह, धन्नू सोनी, चिंटू सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।