बिल्थरारोड में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

121 कन्याओं का हुआ विवाह

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर के मैरेज हाल में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत 121 कन्याओं का विवाह किया गया। विशाल मंडप के नीचे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 121 जोड़ों ने एकदूसरे को एकसाथ वरमाला डाला और परिणय सूत्र में बंध गए। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने मंच से सभी कन्याओं का एकसाथ कन्यादान किया।


इन ब्लाकों से पहुंचे वैवाहिक जोड़े
सामूहिक विवाह समारोह में जनपद के बांसडीह ब्लॉक से 19, मनियर 17, रेवती 14, नवानगर 13, पंदह 20, नगरा 15, रसड़ा से 4, सीयर से 5, बेरुआरबाडी से 7, चिलकहर से 04, गड़वार एवं सोहांव एक एक जोड़ों का भी विवाह संपन्न हुआ।

गर्मी से बेहाल रहे लोग, जमे रहे नेता और पुलिसकर्मी
विवाह स्थल पर उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। समारोह में भाजपा नेता सरयू कन्नौजिया, धर्मेंद्र सोनी, शशिप्रकाश चैरसिया, देवेंद्र गुप्ता, दिलीप सिंह, निखिल सिंह, धन्नू सोनी, कन्हैया माली, नीरज तिवारी, नीरशंकर गुप्ता, अजय यादव, जयराम चैहान, सखीचंद्र राजभर, महावीर यादव, चिंटू सिंह, देवशरण प्रजापति, नागा बाबा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे रहे। संचालन धर्मेंद्र सोनी ने किया। एसडीएम सर्वेश यादव, बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत आनंद राव समेत अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *