बेसहारों का सहारा बने मुख्यमंत्री योगी, दी 51 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन

योगी सरकार ने केंद्र सरकार के 43.45 लाख लोगों के जोड़ने के लक्ष्य को छोड़ा पीछे

लखनऊ। प्रदेश मे सत्ता की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों, महिलाओं, निराश्रितों व बुजुर्गों के सभी हितों के लिए काम करना आरंभ किया तो सभी के चेहरे पर खुशहाली आने लगी। सभी के लिए स्वास्थ्य, रोजगार, व अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने व सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि योगी सरकार बुजुर्गों को पेंशन देने के मामले में भी अब सबसे आगे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में अब 51 लाख से अधिक बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़कर एक नया रिकार्ड बना दिया है। जो केंद्र सरकार के 43.45 लाख लोगों को जोड़ने के लक्ष्य से करीब सात लाख अधिक है।

यह प्रदेश में अब तक वृद्धावस्था पेंशन से जोड़े गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है। योजना से जुड़ने के बाद बुजुर्गों को अब 500 रूपये प्रतिमाह मिल रहा है। जिससे बुजुर्गों को अब किसी जरूरत के लिए परिवार पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। प्रधानमंत्री मोदी जी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जहां एक ओर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए पेंशन योजनाओं में धांधली रूक गई वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन आवेदन व निस्तारण की व्यवस्था के चलते पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ना भी आसान हो गया। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में जहां 2017 के पहले 36 लाख वृद्धावस्था पेंशन धारक थे वहीं महज तीन सालों में 15 लाख नए पेंशनधारकों जोड़ लिया गया। इसके लिए 3 हजार करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। यह पहली बार है कि इतने बड़े पैमाने पर किसी सरकार ने बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के मामले में इतना खर्च किया है।

जगह-जगह कैम्प लगाकर दिया योजना का लाभ

दरअसल योगी सरकार के सत्ता में आने से पहले बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं के लिए दर बदर भटकना पड़ता था। इसे देखते हुए प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालते ही योगी सरकार ने सख्त हिदायत दी थी कि पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से हर हाल में जोड़ा जाए तो जिले के अफसरों ने भी तेजी दिखाई। सत्ता में आते ही योगी सरकार ने वर्ष 2017-2018 में ही ग्राम विकास विभाग द्वारा सर्वे कराया। सर्वे में पाया गया कि करीब 9 लाख बुजुर्गों को पात्र होने के बावजूद पिछली सरकारों में वृद्धावस्था पेंशन योजना से वंचित रखा गया था। इसके बाद प्रदेश के हर जिले में अभियान चलाकर पात्र बुजुर्गों को योजना से जोड़ने के लिए जगह-जगह कैंप लगाए गए। साथ ही विभिन्न स्तरों पर रुके हुए अन्य आवदेनों पर भी तेजी से कार्रवाई हुई। इसी का नतीजा रहा कि देखते ही देखते महज तीन सालों में प्रदेश के करीब 15 लाख नए बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ने का रिकार्ड बन गया।

केंद्र सरकार के लक्ष्य को छोड़ा पीछे

उप निदेशक समाज कल्याण जयराम ने बताया कि बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार ने 43.45 लाख लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्या रखा था। जिसे किसी भी सरकार में अब तक पूरा नहीं किया जा सका था। पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार के 43.45 लाख से अधिक 51,21,454 लाभार्थियों को वृद्धापेंशन योजना से जोड़कर एक नया रिकार्ड बना दिया।

दोगुनी हुई पेंशन की राशि पर खर्च

अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण ने बताया कि 2017 के पहले जहां प्रदेश के बुजुर्गों को 300-400 रूपये की धनराशि मिलती थी वहीं योगी सरकार ने उसे बढ़ाकर 500 रूपये कर दिया। प्रदेश में नए पेंशनरों के बढ़ने से जहां पहले सरकार करीब 15 सौ करोड़ रूपये खर्च करती थी अब वहीं अब खर्च होने वाली धनराशि दोगुनी हो गई है। वर्तमान में 51 लाख से अधिक पेंशनरों पर लगभग तीन हजार करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते पेंशनधारकों की आर्थिक समस्या दूर करने के लिए हर बुजुर्ग को एक-एक हजार रुपये की अतिरिक्त धनराशि में योगी सरकार की ओर से 500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई।

योजना से जोड़ने में पूर्वांचल टाप पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाचंल के जिलों की निरंतर समीक्षा बैठक कर अफसरों को निर्देश देते रहे। इसका ही नतीजा रहा कि पूर्वांचल में जिन बुजुर्गों को योजना का लाभ नहीं मिल सका था उन्हें भी योजना का लाभ मिला। इतना ही नहीं पूर्वांचल में आजमगढ़ 62052 नए बुजुर्गों को योजना से जोड़ने में पहले स्थान पर, बलिया 55676 बुजुर्गों को जोड़कर दूसरे स्थान पर अंबडेकरनगर 49621 बुजुर्गों को योजना से जोड़ने में तीसरे स्थान पर रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *