विकास के लिए विधायक संग प्रमुख ने मिलाया हाथ
विकास पर बनी रणनीति

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा के विकास के लिए बुधवार को क्षेत्रीय विधायक हंसू राम और सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने हाथ मिला लिया है। दोनों दिग्गज नेताओं ने क्षेत्र के विकास पर लंबी चर्चा की और इसके लिए मास्टर प्लान भी बनाया। महज आधे घंटे की मुलाकात में दोनों दिग्गज जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास का खाका खींचा और अगले छ माह में अनेक विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने की रणनीति तय की। इस मौके पर प्रबंधक अरबाज खान, टीपी सिंह, मिथिलेश राजभर, मुरली मनोहर यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि सीयर ब्लॉक के प्रमुख आलोक सिंह निर्दल चुनाव जीते है लेकिन फिलहाल उनकी भाजपा से नजदीकियां जगजाहिर है। जबकि सुभासपा विधायक हंसू राम के दल के भाजपा संग गठबंधन जल्द ही होने की चर्चा जोरों पर है।