बीजेपी में राजनीतिक धरातल तलाश रहे छट्ठू राम
बिल्थरारोड सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी

बलियाः बसपा के कभी दिग्गज नेता और दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री रहे छट्ठू राम इन दिनों बीजेपी में राजनीतिक धरातल की तलाश में लगे है। बीजेपी के अनेक शीर्ष नेताओं से व्यक्तिगत मिलकर वे जोरदार इंट्री की प्रतिक्षा में है और बिल्थरारोड सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में दिन रात जनसंपर्क में लगे है। जबकि बीजेपी से ही बिल्थरारोड विधानसभा के वर्तमान विधायक धनंजय कन्नौजिया और दूसरी बार चुनाव लड़ने की मजबूत तैयारी में लगे है। ऐसे में छट्ठू राम इस दल में जगह बनाने में कितना सफल होंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। फिलहाल वे किसी भी राजनीतिक दल में नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो उनकी वार्ता कई दलों में गुपचुप तरीके से जारी है।
बसपा में निभा चुके है अनेक प्रमुख पदों की जिम्मेदारी
लंबे समय तक बसपा में रहकर राजनीतिक कर चुके छट्ठू राम यहां कई प्रमुख पदों पर रह चुके है। बसपा के यूपी में जोनल कोआर्डिनेटर रहने के बाद गुजरात प्रभारी रहे और बिहार इकाई के भी प्रभारी रहे।
बसपा में लगा था गंभीर आरोप
बसपा में छट्ठू राम के विरुद्ध कार्यकर्ताओं से अवैध धन वसूली और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे थे। जिनहें अक्टूबर 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसकी घोषणा बसपा के ततकालीन मुख्य जोनल प्रभारी मदन राम ने किया था।
पूर्व मंत्री स्व. घूरा राम से रही है मुख्य अदावत
बसपा में रहते हुए छट्ठू राम का पूर्व मंत्री स्व. घूरा राम से मुख्य राजनीतिक अदावत रहा है। पार्टी में रहते हुए वर्चस्व को लेकर खींचतान और सुरक्षित सीट से दावेदारी को लेकर अनबन कई बार जगजाहिर हो चुकी है। इसे लेकर वे कई बार आमने सामने भी हुए। वर्तमान में छट्ठू राम किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं है। जबकि स्व. घूरा राम के पुत्र डा. अनुराग गर्ग उर्फ संतोष राम इन दिनों सपा में है और बिल्थरारोड सुरक्षित सीट से ही चुनाव लड़ने की जुगत में है। हालांकि सपा से टिकट लेने में इन्हें भी कितनी सफलता मिल सकेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा। लेकिन एकबार फिर दोनों पक्ष का राजनीतिक क्षेत्र बिल्थरारोड विधानसभा ही बना है।