पूर्व जिपं सदस्य हत्याकांड में न्याय के लिए चक्का जाम

हत्याकांड के 45 दिन बाद बाद भी नहीं हुई हत्यारों की गिरफ्तारी

बलियाः जनपद बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में 7 जुलाई को हुए दिन दहाड़े गोलीकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की हत्याकांड में 45 दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके कारण परिजनों ने मंगलवार को बिल्थरारोड में पुलिसिया चुप्पी के खिलाफ चक्का जाम किया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों लोग बैरिया तीनमुहानी के पास एनएच 31 पर आंदोलन किया गया और माता तेतरी देवी सहित करीब 50 की संख्या में कई लोग सड़क पर बैठ गए। इसमें अधिकांश महिलाएं भी शामिल हुई।

यूपी सरकार पुलिस आखिर खामोश क्यो?

परिजनों ने बैरिया क्षेत्र के ही हरि सिंह पर हत्या का साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि हरीश सिंह सफेदपोश अपराधी है। जिनका आपराधिक जाल यूपी के पूर्वांचल से बिहार तक फैला है। परिजनों ने हत्यारोपी हरीश सिंह से परिवार के अन्य सदस्यों का भी जान का खतरा होने की आशंका जताई। मौके पर पहुंचे बैरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई के लिए 15 दिन का समय मांगा। जिनके आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। धरना में माता तेतरी देवी, नितेश सिंह, बबलू सिंह, अमित वर्मा, धर्मेंद्र यादव, भोलू सिंह, शामिल रहे। वही बबलू सिंह का कहना है कि यदि अपराधी हरि सिंह, राज नारायण तिवारी एवं 25 हजार का इनामी बदमाश 15 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं हो रहा है तो इसी स्थल पर हम लोग आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *